STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Others

4  

सोनी गुप्ता

Others

ॐ नम: शिवाय

ॐ नम: शिवाय

2 mins
270


पर्वतों के स्वामी आपको समर्पित योग-साधना ,ताप तपस्या ज्ञान अर्जन है ,

कैलाश पर्वत पर निवास करने वाले आपको समर्पित जप-जाप और वंदन है ,


शिव कल्याण स्वरूप अराधना जिनकी उनकी भक्ति में ही शक्ति समाहित है ,

कहलाते शम्भू नाथ इसलिए तो विश्व अभिनन्दन देवों के भी आप महादेव हैं ,


सिर पर चंद्रमा धारण करके सदा सबका कल्याण करते विश्व धरा की सरगम ,

त्रिनेत्र जिनके हाथ में त्रिशूल धारण करने वाले शशिशेखर कहलाते आप है,


अनंत शक्ति का आधार और तीनों लोकों के स्वामी बने नीलकंठ भगवान हैं,

ध्यान मग्न रहते, भक्तों को अत्यंत स्नेह देते आप करुणा की खान कृपा निधान हैं ,


भगवान विष्णु के अति प्रिय हमेशा भोले भंडारी सबका भवसागार पार लगाते ,

कैलाश निवासी पर अस्तित्व अपार कष्टों को नष्ट करने वाले आप तो देव महान हैं,


ओमकार ,महेश, देवों के देव कहलाते सर्वज्ञाता और परमात्मा आप सर्वोच्च हैं ,

सोमसूर्याग्निलोचन कहते चंद्र, सूर्य और अग्निरूपी आँखें जिनकी ,जटाधारी जो ,


गणों के स्वामी कहलाते प्रजाओं का पालन करने वाले महाशिव सिर्फ एक हैं ,

हिरण्यरेता स्वर्ण तेज वाले गले में सांपों के आभूषण पहने भस्म लगाए सर पर ,


भूतप्रेत पंचभूतों के स्वामी मृत्युंजय मृत्यु को जीतने वाले स्वामी भूपति रूद्र हैं,

कभी न व्यथित होते हर पापों व तापों को हरने वाले वो तो हर –हर महादेव है ,


परम ईश्वर सबका तारन करने वाले आपको नमन विश्व- अभिनन्दन समर्पित है ,

है महादेव आपको समर्पित आरती ,पूजन ,नमन ,अर्चन ,तन –मन सब अर्पण है I



Rate this content
Log in