STORYMIRROR

Mohanjeet Kukreja

4.8  

Mohanjeet Kukreja

नया साल है...

नया साल है...

1 min
1.5K


इरादे मज़बूत रख

और हौसला बुलंद !


इक नया उल्लास

एक नया जुनून !

नए ख़्वाब देख

नए जोश में

तू मक़ाम कर...


जो गुज़र गया

सो गुज़र गया

वो अतीत है,

भूल जा

उसे भूल जा !


जो अहम है अब

वो बस आज है...

इसी आज का

तू एहतिराम कर !


नयी सुबह है एक

उसे सलाम कर

नया साल है

नए काम कर !


नया साल है

नए काम कर !!




Rate this content
Log in