STORYMIRROR

Ritu Garg

Others

2  

Ritu Garg

Others

वास्तविकता

वास्तविकता

1 min
43

किसी खास पुस्तक को पढ़ने के बाद ऐसा लगता है कि हम भी वैसे ही होने लग गए हैं या वैसा ही सोचने लग गए हैं जो लेखक हमें सोचने को कहता है और हम एक चैप्टर के बाद खुद को वहीं पर खड़ा हुआ पाते हैं जहां पर लेखक हमें मंत्र मुग्ध करता है या कह सकते हैं हिप्नोटाइज करता है और हम सारी की सारी लेखक की बातों को सही मानने लग जाते हैं और उसे हिप्नोटाइज के चलते हम सोचते हैं कि हमने विश्व को जीत लिया है हम विश्व विजई हो गए हैं मगर सत्यता के धरातल से बहुत दूर चले जाते हैं जहां पर वास्तविक वास्तविकता का समावेश नहीं होता


Rate this content
Log in