STORYMIRROR

Shelly Gupta

Others

3  

Shelly Gupta

Others

उसकी हिंदी दिल जीत गई

उसकी हिंदी दिल जीत गई

1 min
417

डरते हुए दिनेशजी और बिमलाजी लदंन एयरपोर्ट उतरे।बेटे ने लदंन आकर जब अपनी पसन्द की एलिजा से शादी कर ली तो उन्होंने उससे सारे रिश्ते ख़तम कर लिए थे।बेटे बहू की रिश्ते जोड़ने की सारी कोशिशें नाकाम रही थी।परन्तु पोती होने पर बेटे ने उसकी तस्वीरें लंदन की टिकट के साथ मां पापा को भेज दी।वो लोग पोती की तस्वीरें देखकर नाराज़गी भूल लंदन पहुंच गए।मन में थोड़ा विदेशी बहू को लेकर डर भी था।लेकिन एलिजा ने उन्हें मां पापा नमस्ते कहकर जैसे ही उनके पैर छुए और हालचाल पूछा तो उसकी हिंदी उनका दिल जीत गई।



Rate this content
Log in