STORYMIRROR

Pawanesh Thakurathi

Children Stories Inspirational

3  

Pawanesh Thakurathi

Children Stories Inspirational

ठेकेदार

ठेकेदार

1 min
161

ठेकेदार ने लाखों पेड़ कटवाये। उन पेड़ों की लकड़ियों से उसने करोड़ों रुपये कमाये। अटूट धन-संपत्ति अर्जित की।    

 एक दिन उसके पढ़े-लिखे लड़के ने पूछा, "पिताजी आप इतनी धन-संपत्ति क्यों अर्जित कर रहे हैं? मनुष्य की आयु तो सीमित है।"

पिता ने कहा, "यह सब तुम्हारे लिए है।"

"पिताजी! एक बेटे के लिए आपने कितने बेटों की कुर्बानी दे दी। शायद यह आपको पता नहीं होगा। वेदों में कहा गया है - एक वृक्ष; सौ पुत्र समान,"बेटे ने जवाब दिया।     

कुछ समय बाद ठेकेदार पर्यावरण बचाओ आंदोलन का लीडर बन चुका था। 


Rate this content
Log in