Find your balance with The Structure of Peace & grab 30% off on first 50 orders!!
Find your balance with The Structure of Peace & grab 30% off on first 50 orders!!

Sheela Sharma

Others

3.7  

Sheela Sharma

Others

तराजू के दो पलड़े

तराजू के दो पलड़े

2 mins
100


करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान 

रसरी आवत जात ते सिल पर परत निशान


 वास्तव में आज हम समझ ही नहीं पा रहे क्या गलत क्या सही है ?जैसे लाल पीले छींटों में डूबा कैनवास सफेदी को छुपा देता है ,उसी तरह गलत खबर की रटन सच बना ही देती है ।अभी कुछ समय पूर्व ऐसे ही एक वाकया हुआ ।होटल में काम करते दो छोटे बच्चों को देखकर उन पर अत्याचार, उनका शोषण हो रहा है ,यह बाल मजदूरी है ।क्या सरकार ने आंखें बंद कर ली ? कहते हुए कई संस्थाओं ने सहायता हेतु आगे कदम बढ़ाएं ।सरकारी कार्यवाही शुरू हुई।


 एक एक सेकंड की खबर फोटो सहित अखबारों में छपी ।टीवी पर साक्षात्कार हुआ चौबीस घंटे चलने वाले चैनलों ने अड़तालीस घंटे की स्पीड से, तिल का ताड़ बना कर शाबाशी के कसीदे पढ़ लिए ।


वहीं दूसरी तरफ सिने जगत की पाठशाला में सुबह छह बजे से देर रात अनियमित समय तक रीटेक पर रिटेक देते ,थके हारे मासूम बच्चे ,जब अपना काम पूरा करते हैं और उभरते कलाकारों का खिताब लेते हैं। तब यही संस्थाएं अखबार मीडिया उनकी तारीफ के पुल बांध देते हैं ।बीस बीस घंटे काम करने वालों को ""परिश्रमी ,कुशल कलाकार ""की उपाधि से नवाजा जाता है।


 क्या यह बाल मजदूरी नहीं ?दोनों ही तरफ अबोध बच्चे हैं ।दोनों ही अपनी मेहनत से पैसा कमा रहे हैं ।आखिर हम किसे सच माने एक अपराध दूसरा प्रोत्साहन।


Rate this content
Log in