संकल्प

संकल्प

1 min
147



जिंदगी एक किताब है जो अपने हर पन्ने को खोलकर कुछ नया सिखाती हैं ।

मैनें एक किताब में पढ़ा है कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है , और बिना विकल्प के कोई संकल्प नहीं होता है।

आपको अपनी जिंदगी को बेहतर दे , जिंदगी आपको बेहतर देगी।

बशर्ते , आप खुद को इतना मजबूत बनाओ , लोग आपकी औकात पूछे नहीं , आपकी कदर करे ।


मैं कोई सफल इंसान नहीं हूं , लेकिन जिंदगी के हर मंजर को अपने तरीके से जीना सिखा हैं।

12 वीं कक्षा मेरी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा है जिसे मैं कभी नहीं भूलना चाहूंगा ।

मेरा संकल्प था कि मुझे 12 वीं कक्षा टॉप करनी है , लेकिन हमारी क्लास का कॉम्पिटिशन इतना मजबूत था , की टॉप टेन में तीस तीन आते थे।


हम कक्षा में 90 थे ।

और हर प्री एग्जाम में हम 4 - 5 टॉपर थे।

मैनें कड़ी मेहनत की और टॉप किया , लेकिन मेरे साथ मेरे 3 क्लासमेट जो , वो  भी टॉपर थे।

मुझे कोई मलाल नहीं था , क्योंकि मेरा मकसद सिर्फ टॉप करना था , ये नहीं कि की सिर्फ मैं ही टॉप करूं।


ज्यादा कुछ नहीं बस मेरी जिंदगी ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है।




Rate this content
Log in