शिक्षक - आलेख
शिक्षक - आलेख
शिक्षक एक ऐसे व्यक्ति हैं जो कि अपने भावों और विचारों से उच्चस्तरीय दर्जा प्राप्त करते हैं और साथ ही अपने शिष्य को भी उच्च स्तरीय अनुभव और शिक्षा प्रदान करते हैं। किसी शिक्षक के भाव , दृष्टिकोण और विचारधारा सामान्य श्रेणी की सामाजिक व्यवस्था से भिन्न होती है। पिता के बाद एक शिक्षक ही है जो कि अपने शिष्य समान पुत्र को स्वयं से उच्चतम स्तर पर पहुंचते देखना चाहता है और इसके लिए वह स्वयं शिष्य को अपने अनुभव और ज्ञान देकर पूर्ण रूप से सक्षम बनाने का अथक प्रयास भी करते हैं। शिष्य का उत्तम चरित्र बनाने और जीवन को सही दिशा में आगे बढ़ाने का प्रयास करते हैं। शिक्षक शिष्य का समय-समय पर मार्गदर्शन करके पथ प्रदर्शन भी करते हैं।
शिक्षक की सहायता से ही शिष्य को भविष्य निर्मित करने में मदद मिलती है और भावी जीवन में मुश्किलों से लड़ने की हिम्मत मिलती है। जीवन की सार्थकता सिद्ध करने की कोशिश करते हैं।
शिक्षक शिष्य को अपने उन्मुक्त और प्रभावशाली विचारों में लपेट कर एक उचित और उच्च दिशा प्रदान करता है।