STORYMIRROR

Priyanka Gupta

Others

4  

Priyanka Gupta

Others

शैतानियां day-17

शैतानियां day-17

1 min
407

"कॉलेज बंक करके कहाँ गयी थी?",मेरे पूछने पर मेरी बेटी सिया एकदम डर गयी। 


"कॉलेज बंक करके दोस्तों के साथ मूवी देखने जाना मेरी कॉलेजकी सबसे खूबसूरत यादों में एक है।",सियाकी तरफ देखते हुए मैंने मुस्कुराकर कहा। 


"क्या मम्मा ?",सिया ने आश्चर्य से कहा। 


"बेटा,कॉलेज में शैतानियां और नादानियाँ करने में कोई समस्या नहीं है।अपने लक्ष्य पर फोकस रखना और बदतमीज़ी मत करना। बिगड़ने और मस्ती करने में थोड़ा सा फर्क है,बसउसे समझ जाओ तो कॉलेजकी ज़िन्दगी सबसे ख़ूबसूरत यादें होती हैं।"मैंने एक कूल मम्मा के जैसे कहा।


Rate this content
Log in