प्यार से बंधी एक डोर
प्यार से बंधी एक डोर
1 min
100
होस्टल जाते प्रियांशु ने सोचा... दीदी से भेंटकर बस पकड़कर अपने होस्टल चला जाऊंगा। दीदी ने कहा... खाना खा लो...। प्रियांशु ने कहा... दीदी, आपके हाथ का हलवा खाये बहुत दिन हो गया। मैं हलवा खाऊंगा। दीदी हलवा बनाकर भाई को खिला दी..। भाई बहन से भेंटकर जाने लगा। सास ने देखा ... गुस्साकर बहू से बोली... गरम हलवा बनाकर भाई को खिला दी.. रात को बासी खाना तुम खाना....।
रात में भाई ने फोन कर कहा... दीदी आपको मेरी वजह से बासी खाना खाना पड़ रहा....दीदी की आँखें भाई के स्नेह को देख छलछला गई।
