STORYMIRROR

Radha Gupta Patwari

Others

1  

Radha Gupta Patwari

Others

पत्नी का भोजन पति के बाद

पत्नी का भोजन पति के बाद

1 min
195


प्रिय डायरी,

यह हम सभी रोजमर्रा जीवन में आज भी देखते हैं कि आज भी महिलाएं पुरुषों के बाद खाना खाती हैं। अंत में खाने के कारण कभी कभी तो घर की महिलाओं के लिए भोजन ही नहीं बचता है। माना पुरुष कमाता है तो एक स्त्री भी घर में भोजन का प्रबंध करती है।

आज के युग में इन सब बातों का कोई महत्व नहीं है फिर भी कहीं कहीं यह देखने को मिल जाता है कि महिलाएं अपने पति के बाद खाना खाती है कहीं कहीं तो इससे भी आगे एक पत्नी अपने पति के झूठे बर्तन में खाना खाती है जोकि सरासर गलत है।

क्या पत्नी का भूख का संबंध पति की भूख से है या जब पति बीमार हो तो पत्नी भी खाना नहीं खायेगी। पति अगर खाना नहीं खाये या आवश्यक काम से बाहर गया है तब उस परिस्थिति में पत्नी क्या करेगी।

दोस्तों, आज के समय में यह सब बातें सिर्फ़ बेसिर पैर की हैं जिसका कोई तर्क नहीं है।



Rate this content
Log in