STORYMIRROR

Aarti Ayachit

Others

1  

Aarti Ayachit

Others

प्रदर्शन का सुअवसर

प्रदर्शन का सुअवसर

1 min
412

सक्षम-अधिकारी की स्वीकृती पर कंपनी में नए इंस्ट्रुमेनट को रवि ने स्वयं तैयार किया, सभी को दिया प्रशिक्षण ताकि वे मुख्यालय जाकर सफलतापूर्वक प्रदर्शन करें। इसी बीच रवि के पिताजी का देहांत होने के कारण, प्रदर्शन उसके साथी ने करवाया।

बहुत इंतजार के पश्चात सुनहरा अवसर आया, वह भी हाथ से निकल गया। रवि उदासीन होकर सोच रहा "अवसर बार-बार दस्तक नहीं देता।"


किसी ने बहुत सुन्दर कहा, वे लोग भाग्यशाली होते हैं, जिन्हें सुअवसर प्राप्त होते हैं, यही हुआ रवि के साथ भी। सक्षम-अधिकारी ने कहा,"रवि,कंपनी ने पुनः किया प्रदान प्रदर्शन का सुअवसर।"


Rate this content
Log in