पहचान

पहचान

1 min
700


एक सुहानी सुबह अपनी बगिया में चहलकदमी करते समय सहसा छुई-मुई(टच मी नॉट) के गमले पर नजर पड़ी, छुई-मुई का पौधा सूख चुका था। बड़ा दुख हुआ, बगिया से एक पसंदीदा पौधे की गिनती कम हो गई थी। सोचा नर्सरी जा ख़रीद लें। शहर की छोटी-बड़ी सभी नर्सरियाँ छान मारी किंतु छुई-मुई का पौधा ना मिला।

कुछ दिनों बाद बगिया में चहल कदमी करते समय मैं जंगली नन्हे पौधे उखाड़ फेंक रही थी। सुई बबूल तथा छुई-मुई के पौधों की पत्तियाँ एक समान ही दिखती है। मैं सुई बबूल के नन्हे जंगली पौधे उखाड़ रही थी। जैसे ही मैंने उसे उखाड़ने एक पौधे को छुआ वैसे ही उसकी पत्तियाँ सिकुड़ गई और मेरे दिमाग की बत्तियाँ जल गई।

          


Rate this content
Log in