STORYMIRROR

Shafali Gupta

Others

3  

Shafali Gupta

Others

पेन्सिल और मित्र

पेन्सिल और मित्र

1 min
278

मै पेन्सिल आपको ये बतना चाहती हूँ की मै कभी गलती नहीं करती क्योंकि मेरा मित्र रबर मेरे साथ होता है।अगर मै कुछ गलत लिख भी देती हूँ तू मेरा मित्र रबर उसे मिटाकर सुधारने मे मेरी मदद करता है। लेकिन मै आपके साथ एक समय तक ही रहती हूँ क्युकि थोड़े समय के बाद आपको पेन दे दिया जाता है। ये समझाने के लिए की अब आपकी गलतियां सुधारी नहीं जा सकती संभल कर लिखो।मित्र रुपी रबर आपके साथ नहीं है।



Rate this content
Log in