STORYMIRROR

Sudershan kumar sharma

Children Stories Inspirational

4  

Sudershan kumar sharma

Children Stories Inspirational

पेड़

पेड़

1 min
9


सूखे में हरियाली लाते‌‌ पेड़,

मीठे फल खिलाते पेड़,

बिमारी को दूर भगाते पेड़ 

फिर क्यों नहीं हम लगाते पेड़ ।


 पेड़ धरती‌ का आभूषण हैं,करते दूर प्रदूषण हैं,

शुद्ध वायू हर पल देते पेड़, हमसे कुछ नहीं लेते पेड़।


 फल ,फूल ओषधियाँ इनसे पाते ,

फिर क्यों नहीं हम पेड़ लगाते l


यही‌ गर्मी को दूर भगाते,

बारिश लाते, सूखा भगाते,धूप ‌से हमें राहत दिलाते,

फर क्यों नहीं हम‌ पेड़ लगाते।


आम,पपीता,अनार लगाएं,घर बैठ मीठे फल हम खायें, आंवाला,हरड

नीम लगाएं ,हर बिमारी को दूर भगायें,


पीपल,वरगद,चिनार लगायें,आक्सीजन ‌की‌ कमी हम कभी न पांए,


फिर क्यों नहीं ‌यह पुण्य‌ कमाते,क्यों नहीं हम पेड़ लगाते।


कहे सुदर्शन यह लिख, लिख कर लेख,कभी न तुम काटो पेड़,

इनके हैं लाभ अनेक l


इनकी रखवाली हमारा फर्ज है,इनके विना नहीं कोई हमदर्द है,

याद रखो यह मन में उपदेश कभी न तुम काटो पेड़ ।



Rate this content
Log in