STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Children Stories Drama Inspirational

2  

Kawaljeet GILL

Children Stories Drama Inspirational

नन्ही मुन्नी गुड़िया

नन्ही मुन्नी गुड़िया

1 min
929

आठ साल की वो नन्ही मुन्नी गुड़िया बहुत ही सहमी हुई सी थी। माँ घर पर गई थी उसे अस्पताल में एडमिट कराके और तभी डॉक्टर ने उसके आपरेशन की तैयारी शुरू कर दी।

गुड़िया को आपरेशन थिएटर ले जाया गया और आपरेशन शुरू कर दिया। बड़ी बहादुर निकली वो नन्ही-सी गुड़िया और अपनी बीमारी का डट कर मुकाबला किया और स्वस्थ हो गई।

जब अस्पताल से बाहर निकली वो गुड़िया तो चेहरे पर वही किलकारियाँ थीं।


Rate this content
Log in