मोबाइल

मोबाइल

1 min
444


इन्टरनेट की दुनिया में मोबाइल भी अपनी एक अहम भूमिका निभाता है। पूरी दुनिया टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नित रोज प्रगति कर रही है।

मोबाइल के द्वारा दुर्गम कार्य आसानी से शीघ्रता में कर लिया जाता है।


अब मेरा ही ले लो, जब भी लिखने का मन करता है मोबाइल से ऐप खोलो और सीधे वेब साइट पर लिख लेता हूँ। न कलम की चिंता और ना कागज की फ़िक्र बस नेटवर्क साथ दे दनादन लिखते जाओ।


आज से करीब 20 साल पहले इतनी टेक्नाेलॉजी जब विकसित नहीं हुई थी, मात्र पत्र व्यवहार के द्वारा हम जान पाते थे कि अपने लोग कहाँ और कैसे है। आज मोबाइल से सेकण्ड में हम हालचाल एक दूसरे का पा लेते है। यहाँ तक अब तो एक दूसरे को देख भी लेते है वीडियो काॅल करके।


कुछ नुकसान भी है टेक्नोलॉजी से देश और समाज को, मगर फायदे अधिक है। नयी-नयी टेक्नोलॉजी से मानव जीवन और भी सरल हुआ है पहले की अपेक्षा।


अतः कोई भी टेक्नोलॉजी आये देश में हमें उसके दुरपयोग की जगह सदुपयोग करना चाहिए।

इस प्रकार हम कह सकते है, टेक्नोलॉजी से देश, समाज और लोग निरन्तर आगे ही बढ़ रहे है।


Rate this content
Log in