Vinay Panda

Others

4.7  

Vinay Panda

Others

मेरे देश की माटी

मेरे देश की माटी

1 min
471


भारत एक कृषि प्रधान देश है ! मिटटी यहाँ की इतनी उपजाऊ कि किसान सोना पैदा करता है ।

आलू से सोना मत समझियेगा , मेरा मतलब हर फसल उगाते हैं किसान जिसे खाते भी हैं और खिलाते भी हैं निर्यात के माध्यम से ।मैदानी समतल भूभाग अधिक होने के कारण हमें अनाज की कमी कभी पड़ती नहीं है।

अपनी मजबूत चिकनी और दोमट-बलुई मिटटी के कारण ही आज भारत खाद्य सामग्री के क्षेत्र में आत्म-निर्भर हो चुका है ।समतल भूभाग समुचित पर्यावरण के कारण ही मेरा देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था ।परिस्थिति और वक़्त के हाथो मजबूर हुआ कुछ लेकिन आज भी अपनी मिट्टी के कारण फसलों के उत्पादन में अग्रणी है ।ऐसी कोई खाने-पीने की चीज नहीं जो हमारे देश में पैदा नहीं किया जाता है ।

सोना है मेरे देश की मिट्टी

पूजते हैं हम जिसे

हमें भिखारी मत समझो

हम तो विश्वगुरु बननें वाले हैं ।

जय भारत ....जयहिन्द !



Rate this content
Log in