मेरी यात्रा 15
मेरी यात्रा 15
1 min
223
दो घंटे आराम करने के बाद हम वहां से चल दिए। वहां से हम पल्लू पहुंचे जो हनुमानगढ़ जिले में है वहां मां ब्रह्माणी का मंदिर था वहां सबने धोक लगाई और रावतसर पहुंचे। रावतसर में खेत्रपाल जी का मंदिर है। वहां भी मंदिर के दर्शन किए और अपने गांव की तरफ चल दिए।छः बजे तक हम गांव में आ गए और बस से उतरकर हमने पानी पिया और अपने अपने बैग उठाकर घर की ओर आ गए।
ये सफर बहुत ही रोमांचक था। हम बहुत सारी जगह पर घूूूमे ।नयी जगह देेेखी नये लोगों से मिले ।अलग-अलग माहौल देेेेखने को मिला।
