Surya Barman

Others inspirational abstract

4  

Surya Barman

Others inspirational abstract

'' मेरा भारत देश "

'' मेरा भारत देश "

1 min
371



विश्व मनोहर भारत प्यारा,

जन-मन की अभिलाषा है ।

है सबसे ऊँचा हिन्द हमारा ,

जो बन्धुत्व की परिभाषा है ।


है प्राकृतिक परिवेश अनूठा,

और नदियों की छटा निराली ।

उत्तर दिशि गिरिराज विराजै,

जहाँ की मीठी हिन्दी बोली ।


ये राम- कृष्ण की धरती,

जहाँ ऋषियों ने शिक्षा पाई ।

दुनिया को किया प्रकाशित ,

हमने ज्ञान की ज्योति जलाई ।


भारत विश्व शान्ति का पोषक,

जहाँ धरा की तहजीब निराली ।

ज्ञानोदय का देश कहलाता,

जहाँ चमकती सूरज की लाली ।


विश्व पुरातन है देश हमारा,

जिसके सागर भी पैर पखारे ।

हमारे शौर्य की दुनिया कायल,

सब गाते हैं यश -गीत हमारे ।


वो भारत का मुकुट हिमालय,

है ताज महल आंखों का तारा ।

नैनी ताल बनी भारत की आंखें,

वो राजस्थान दुनिया से न्यारा ।


सिंधु -घाटी इतिहास उगलती,

बताती दुनिया को हसीं नजारे ।

उस भारत देश के क्या कहने?

जिसकी शान में हर रोज तिरंगा फहरे ।


Rate this content
Log in