STORYMIRROR

Madhu Kaushal

Others

2  

Madhu Kaushal

Others

क्या यही प्यार है?

क्या यही प्यार है?

2 mins
156


श्यामली हां यही जाना माना नाम तो था मॉडलिंग की दुनिया का। श्यामली आज हीरे के शोरूम में गहनों का विज्ञापन करने के लिए मॉडलिंग के लिए आई थी रोहन उससे निर्देश दे रहा था और वह अपने अभिनय से और भाव मुद्रा से उस विज्ञापन को मजबूत बनाने की कोशिश कर रही थी। गाँव से शहर आई श्यामली को रोहन ने उसके आकर्षक व्यक्तित्व की वजह से मॉडलिंग की दुनिया में आने का मशवरा दिया था।

रोहन श्यामली के रहने की व्यवस्था की लेने और छोड़ने जाता। रोहन का सहयोग पाते पाते श्यामली उसे हमसफर समझने लगी। रोहन का बर्ताव इतना प्यार भरा होता कि श्यामली सब कुछ भूल बैठी और अपने आप को रोहन को समर्पित कर दिया। रोहन ने कहा विज्ञापन के लिए यह जगह सही नहीं है कहीं आउटडोर चलते हैं आउटडोर की हरियाली और मौसम देखकर श्यामली आनंद विभोर हो उठी। श्यामली अपना फोटोशूट देने में व्यस्त थी तभी उसकी नजर दूर रोहन पर पड़ी जो एक जूनियर मॉडल के साथ हँसी मज़ाक करते हुए कुछ ज्यादा ही नज़दीक हो रहा था फोटोशूट में असहज महसूस करने लगी पसीना आ गया, उसे घबराकर उसने फोटोग्राफर को मना कर दिया और भागती हुई अपने कमरे में पहुंची। औंधे मुंह बिस्तर पर गिरकर रोने लगी क्या यही प्यार है? फिर वह सपनों की दुनिया से निकल कर यथार्थ की दुनिया में आ गई, यह तो मॉडलिंग की दुनिया है जिसकी जिंदगी थोड़ी सी होती है जूनियर वर्तमान हो जाएगी और मैं अतीत।


Rate this content
Log in