STORYMIRROR

Prabodh Govil

Others

2  

Prabodh Govil

Others

कर्फ्यू में महानता

कर्फ्यू में महानता

1 min
51

पति- पत्नी के बीच काम बंटा हुआ था। खाना बनाना और कपड़े धोना, ये काम पत्नी करेगी तथा बर्तन साफ़ करने और कपड़े सुखाने का काम पति।

दोपहर बाद पति की झल्लाहट भरी आवाज़ आई - ओहो, तुम कैसे खाना परोसती हो, एक चम्मच दाल कुकर में ही छोड़ दी? अब या तो इसे कचरे में फेंकने जाओ, या दूसरे बर्तन में डाल कर तीसरे बर्तन से ढक कर फ्रिज में रखो। शाम को फिर चौथे बर्तन में डाल कर गर्म करो, तब कहीं जाकर कुकर साफ़ हो।

उधर बाथरूम से पत्नी का टेलीकास्ट चालू था- ओहो, नहाकर आधा गंदा पानी बाल्टी में ही छोड़ देते हो, अब पहले गंदा पानी फेंकूं, तब दोबारा पानी भरकर इसमें कपड़े भिगोऊँ।

अचानक न जाने क्या हुआ कि दोनों को ही एकाएक प्यार उमड़ आया।

एक दूसरे पर नहीं, बल्कि काम वाली बाई पर, जो लॉकडाउन और कर्फ़्यू के कारण अवकाश पर थी!



Rate this content
Log in