STORYMIRROR

Aarti Ayachit

Others

2  

Aarti Ayachit

Others

कोशिशें कामयाब

कोशिशें कामयाब

1 min
554

अभी कुछ दिन और रूक जाती बेटी तान्या, सुमेद को हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुए एक महीना भी नहीं हुआ।

रोको मत मां, ममता के आंचल में बह गई तो मैं इनका अधुरा सपना कैसे पूरा करूंगी ? प्रधानमंत्री कार्यालय से अरूणाचल-प्रदेश स्थित तवांग वायुसेना में शामिल होने हेतु बुलावा आया, तुम्हारे हौसले से ही मैं सरहद पर परचम लहराऊंगी।

भले ही जनता के लिए तवांग विवादित रहा हो, परंतु अब हवाईजहाज, कार के साथ-साथ रेलवे-लाईन भी यहां तक पहुँची, भारत-चीन युद्ध के 56 साल बाद ग्रामीणों को जमीन का मुआवजा दिलाने में केंद्रीय-सरकार की कोशिशें कामयाब हुई।


Rate this content
Log in