STORYMIRROR

Shishpal Chiniya

Others

2  

Shishpal Chiniya

Others

खाना खाती यादें

खाना खाती यादें

1 min
419

मैं राजस्थान का रहने वाला हूं तो मुझे राजस्थानी पकवान बेहद पसंद हैं।


मेरे पसंद के खाने में दाल , बाटी चूरमा और दही , छाछ , राबड़ी और बाजरे की रोटी और खिचड़ी है।

इनके साथ मैं आलू की सब्जी और मूली की सब्जी भी पसंद करता हूं।

दाल का हलवा मुझे बहुत अच्छा लगता है।


यदि ये कहूं कि मुझे ये सब खाना है तो मेरे खुदा मेरे लिए एक फ़रिश्ते को मां के रूप में दिया को बिना किसी सवाल के मेरी हर ख्वाहिश पूरी करती हैं।


Rate this content
Log in