ब्लॉक
ब्लॉक
हाय!
हाय!
"पहचाना मुझे?
नहीं।"
"हम कॉलेज में एक ही बैच में थे।
अच्छा।"
"आप तो पहले से भी बहुत खूबसूरत हो गयी हैं।
जी शुक्रिया, पर डी पी थोड़ी एडिटेड भी होती है।"
"हा हा, नहीं पर आप तो वैसे भी बहुत खूबसूरत थी।
अच्छा शादी हो गई आपकी?
नहीं, अभी मेरा फोकस करिअर पर है।
अरे! हम एक ही बैच के हैं तो लगभग आप भी तीस के आसपास तो होंगी ही!
इस उम्र तक... "
"क्यों कोई लिखित कानून है क्या कि तीस तक शादी करना जरूरी है उसके ऊपर नहीं की जा सकती?
अरे यार! तुम तो नाराज होने लगी, मेरे कहने का वो मतलब नहीं था।"
"मेरे तो दो बच्चे भी हैं।
खुशी हुई जानकर। करते क्या हैं आप?
नौकरी है मस्त है उसमें।
अच्छी बात है।
अच्छा सुनो! नाराज मत होना, हम दोस्त हैं तो हर तरह की बातें कर सकते हैं। है न? "
कहिये?
"सुनो तुमने अभी तक शादी नहीं की तुम्हें वो सब करने का मन नहीं होता?
वो सब मतलब?"
अरे! बनाओ मत समझ तो सब रही हो। ये तो स्त्री - पुरुष दोनों की प्राकृतिक जरूरत है झूठमूठ में इतनी बंदिशें लगा रखी हैं यहाँ स्त्रियों पर इतनी, आखिर स्त्री का भी तो मन करता है अपनी इच्छाओं को पूरा करने का।
एक वीडियो भेज रहा हूँ तुम्हें, देखना उसे।
और बताना मुझे, जब कहोगी तुम्हारी सेवा में हाजिर हो जाऊँगा तुम्हें खुश करने के लिए। ऐसे भी अभी कई महीनों तक अकेला रहना है मुझे, बच्चा छोटा है तो बीवी मायके रहेगी। कोई दिक्कत नहीं होगी हमें। बस तुम हाँ कर दो एक बार प्लीज!
हम्म बात तो तुम्हारी सही है, ये तो सबकी प्राकृतिक जरूरत है और अभी अकेले हैं तो कोई दिक्कत भी नहीं है।
बस एक बात बताओ मुझे, ये प्राकृतिक जरूरत तो तुम्हारी पत्नी को भी होगी, वो भी तुमसे इतने दिन दूर रहेगी, फिर अपनी पत्नी के लिए भी इस जरूरत को पूरा करने के लिए पहले कोई इंतजाम कर दो, फिर हम मिलकर अपनी जरूरत भी पूरी कर लेते हैं।
पागल हो क्या तुम? उसे क्या जरूरत है, वैसे भी औरतों ये सब बर्दाश्त कर लेती हैं।
जी ये बताने के लिए धन्यवाद! मैं भी एक औरत ही हूँ तो मुझे भी.......।
और फिर उस तरफ से फेसबुक आइ डी ब्लॉक हो गयी।
