बहिष्कार
बहिष्कार


न्यूज़ चैनल पर बहस चल रही है, एंकर बहुत ही गुस्से में जोर-जोर बोल रहा है; हमें चीन के सारे ऐप अपने मोबाइल से डिलीट कर देने चाहिए, चीन के किसी भी सामान का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
बीच-बीच में दूसरे लोगों की राय भी मांगता है इसमें आप क्या कहना चाहते? आप बहिष्कार करेंगे चीन के सामान का?
अचनाक अधिक उत्तेजित हो कर वो बोला, "हम उनका सामान खरीद कर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाते हैं और वह हमारे सैनिकों को मारते हैं, मतलब कि हम अपने पैसों से ही हमारे सैनिक के लिए गोलियां खरीद रहे हैं। एक-एक आदमी को अपने गिरेबान में झाँकना होगा; शुरुआत अपने आप से करनी होगी हर इंसान को बहिष्कार करना चाहिए चीन के सामान का।"
वह बार-बार अपने लैपटॉप में देखकर फिर और ज्यादा गुस्से में आकर आगे बोलने लगता है।
एंकर के लैपटॉप के नीचे लिखा मेड इन चाइना खुल के हंसना चाहता है लेकिन कुटिल मुस्कान से ही काम चला रहा है।