STORYMIRROR

Nandita Srivastava

Others

1  

Nandita Srivastava

Others

बदलती राह

बदलती राह

1 min
319

इरा और महेश की जोड़ी कितनी सुंदर दिखती और लगता है,सब सही ही होगा पर ऐसा नहीं है इरा की खोयी आँखे कुछ और ही कहती हैं ।इरा और महेश अलग हो रहे है । कानूनी भाषा में कहूँ तो तलाक हो रहा है बडी लंबी लड़ाई लड़ी इरा ने ,जब उसको गालियां दी गयी या उसकी लिखी कहानी को फाड़ देना या फिर उसकी कविता को गाली देना या या उसको नकार देना चीख उठी कह पड़ी नही रहना तेरे साथ,हमें तलाक चाहिये अब वह आजाद हो जायेगी अपने हिसाब से जीयेगी। अह दो राह अलग हो रहे है।


Rate this content
Log in