सोच रही थी इतनी शिक्षा इनकी जीवन की तपस्या का ही तो निचोड़ है
गौतम अपने ज्ञान-पट से उस अंतिम कील को उखाड़ चले।
कीर्ति यूँही अकेले रहेगी पापड़ के साथ मगर क्यों ?
मैंने पढ़ा था कि हम पर हमारे नाम का अक्स हमेशा प्रभावी रहता है। इसलिए यह नाम रख रही हूं। यह दुर्गा की शक्ति का प्रतीक है...