इसी दौरान एक दिन मुझे ख़्वाब आया कि मेरे पिता बहुत बीमार हैं और उनकी मृत्यु हो गई
उर्मिला ने घर की नौकरानी को माँ के लिए नियम कायदे समझाए
जिला अस्पताल पहुंचने तक तबियत और बिगड़ चुकी थी
अरे बिटिया, तेरी अम्मी, बड़े नियम, धर्म वाली है।
पता नहीं माँ को कैसे अहसास हो गया था की राहुल आने वाला है
सिया अंदर से खुश थी पर चिंतित भी थी। क्योंकि वह घर के हालात जानती थी