ज़रूरी तो नहीं
ज़रूरी तो नहीं
1 min
182
सही मै हूँ गलत तुम हो,हर बार ये ज़रूरी तो नहीं
सबक ले गलतियों से लोग, ये ज़रूरी तो नहीं ।
अपनी कमियों से ,हाथ की लकीरे शरमाँ जाए
कमियों को शरम आये ,ये ज़रूरी तो नहीं।
सच्चे मन से करो दुआ ,तो वो कुबूल हो जाये
मगर मन सच्चा हो सबका, ये ज़रूरी तो नहीं।
करो नेकी सब के साथ,सफल ये जन्म हो जाये
दोबारा जन्म हो इंसा का ,ये ज़रूरी तो नही ।
