ये गलियां ये चौबारा
ये गलियां ये चौबारा
कल शाम यूं ही अपनी बेटी हर्षी के साथ कुछ पढ़ाई लिखाई के माहौल में ,बैठे दोनों पढ़ रहे थे
अचानक ये गाना किस फ़िल्म का है ,ये गलियां ये चौबारा ?
इंडियन आइडल में किसी ने गाया था ,
इंटरनेट न भी होता तो भी बता देते
प्रेम रोग ,लता जी ,ऋषि कपूर पद्मिनी कोल्हापुर शम्मी कपूर वगैरह की फ़िल्म
बोले सुनोगी ? अच्छा गाना है
फिर इंटरनेट ज़िंदाबाद
गाना चल पड़ा
हम अपने अधिनियम में उलझे उसका होमवर्क
गाना चलता रहा धीमे धीमे
शब्द उतर रहे थे धीरे धीरे वो अपने मे मगन
बेटी का बाप होना और बेटी की मन की बात लता जी सुना रही थी
अधिनियम एक तरफ गया
उसको देखने लगे कितनी ही तस्वीरें बनती गई जो बीत गई जो बीतने वाली है
कितना ही मुश्किल होता होगा अपनी बेटी को किसी और के घर विदा करना
बेहद खूबसूरत गाना ,सभी भाव समेटे
गाना खत्म हुआ
उसका होमवर्क भी
इधर चलता रहा गाने के बाद भी बहुत कुछ अंदर अंदर
अब हम तो हुए परदेसी कि मेरा यहाँ कोई नही।
