STORYMIRROR

अमित प्रेमशंकर

Others

3  

अमित प्रेमशंकर

Others

ये गांव भी.......

ये गांव भी.......

1 min
277




हमारी संस्कृति पर कुछ ऐसा असर होने लगा है

ये गांव भी अब शहर होने लगा है...!!


जहाँ पूजा जाता था अद़ब से माता-पिता को

उनकी दो बातें अब ज़हर लगने लगी हैं।।

ये गांव भी अब.........................!!


पहली किलकारी सुनकर खुशी से झूमने वाला

उसके कारनामों से रोने लगा है,

ये गांव भी अब........................!!


किसकी करूं शिकायत किससे करूं दुहाई

हमारी कोशिश भी अब बेअसर होने लगी है

ये गांव भी अब.........................!!


नहीं रहा सतयुग,बीत गया त्रेता,अब होगा न द्वापर

शायद कलयुग का असर होने लगा है

ये गांव भी अब............!!


       


Rate this content
Log in