ये दोस्ती
ये दोस्ती
1 min
98
ये दोस्ती देखो
मिलती नसीब से
सच्चे दोस्त मिलते
बहुत ही मुश्किल से
दोस्ती होती है सदा
जीवन की हरियाली
हर मोड़ पर देती है
खुशियों की वो ताली
दोस्त होते है सदा
साथ सुख दुख मे
होती है मुश्किले आसान
कितनी भी उलझन मे
दोस्त सदा जीवन का
होता है ऐसा वो रंग
उनके होने से ही होता
जीवन का कुछ पल दंग