ये अकेला मन
ये अकेला मन
1 min
397
किसी की आँखों में सजा
कोई ख़्वाब कोई
अधूरी सी बात
किसी झरोखे के पीछे
छुप गए अगली सुबह के
इंतजार में सहमा सहमा सा
ये मन दिन ढलते ही
और सहमने लगता है
इसमें तो पहले ही
कितना अंधेरा था
यह तो पहले ही कितना
अकेला था
यह अकेला मन
कहां ढूँढता
अपना आशियाना।।
