STORYMIRROR

Luxmi Maurya

Others

2  

Luxmi Maurya

Others

ये अकेला मन

ये अकेला मन

1 min
397

किसी की आँखों में सजा

कोई ख़्वाब कोई

अधूरी सी बात

किसी झरोखे के पीछे

छुप गए अगली सुबह के

इंतजार में सहमा सहमा सा

ये मन दिन ढलते ही

और सहमने लगता है


इसमें तो पहले ही

कितना अंधेरा था

यह तो पहले ही कितना

अकेला था

यह अकेला मन

कहां ढूँढता

अपना आशियाना।।


Rate this content
Log in