यादों के मिश्री
यादों के मिश्री

1 min

387
यादों की मिठास
लिए गाँव जब
ज़हन में आता है
होठों में हँसी मन में
मिश्री घुल जाती है ..
खेत से आम के पेड़ तक
फूलों के बगीचे से
दादी के पान बक्से तक
यादों की उन हरियाली
खेतों में
ख़ुशियाँ लहराती है
परम्पराओं का गुलदस्ता लिए
संस्कृति महकती है !
प्यार के तराने लिए
दूर से कोई पास बुलाता है