STORYMIRROR

DrMousumi Parida

Others

3  

DrMousumi Parida

Others

अपने

अपने

1 min
646

परिवार से अपने 

अपनो से ही परिवार,

मुकम्मल होती है हर ख्वाहिशें

जब मिलता है प्यार बेशुमार।

फुलों से सुगंधित 

सारे जग से भी प्यारा,

परिवार ही आन बान शान सब का।


जीवन के हर पल जो 

साथ निभाए 

सुख दुख में भी गले लगाए,

समय के बहाव से रेत चुरा के 

खूब हँसाए, नजदीक लाए 

आशाओं की किरणों से 

आंगन सजाए।


अपना पराया भेद भुला के 

हर पल को खुशहाल बना के 

एक ही धागा में माला की तरह 

सारे जीवन जो साथ निभाए 

लगाव के साथ समय बिताए

परिवार को नई दिशा दिखाए।


Rate this content
Log in