यादें
यादें
1 min
3.1K
याद की बात जब आती है
सभी को बेचैन ये कर जाती है,
खुशी के कुछ वो पल जो दोहराए नही जाते
कुछ गम के वो लम्हें सिर्फ बन कर रह जाते हैं
यहीं पल व लम्हें कभी हँसाते हैं
तो कभी ये रूलाते हैंं,
एक पल में वह हसीन लम्हें पर मुस्कुराहट ले आते हैं
एक पल में ही गम से नाता जोड़ जाते हैं
यादों की याद तो सबको आती है
और सभी को खूब रूलाती है
एक हसीन पल जो भुलाऐ नही भुला जाता है
वो याद बन कर याद आता है।
