यादें
यादें
यादें पल-पल बदलती ही रहती
हृदय को मेरे झकझोरती जाती।
कभी हँसाये तो कभी रुलाए यादें
तलगृह समान अंतर्मन में वे रहती।।
जीवन में खट्टे-मीठे पल आते-जाते
भविष्य के इंद्रधनुषी सपने सजाते।
यादें होती हैं एक अलिखित डायरी
मन-कलम से हम लेखा-जोखा करते।।
यादों में बहन-भाइयों की तकरार है
माँ-पिता के पावन प्रेम की धार है।
समाई सखियों संग नोक-झोंक
यादों में ही समस्त जीवन का सार है।।
बीता वक्त आज फिर याद आता है
उन पलों को फिर से पाना चाहता है।
जीवन में मैंने क्या पाया, क्या खोया
याद-भंवर में उतर मन जान पाता है।।
यादों से हम दूर होते हुए भी पास हैं
सभी पुरानी यादें मेरे लिए खास हैं।
यादें होती हैंअनगिनत स्मृति-कोश
इन्हीं से खुशी-गम का आवास है ।।
