STORYMIRROR

Vandana Bhatnagar

Others

1  

Vandana Bhatnagar

Others

यादें

यादें

1 min
220


याद आता है मुझको अपना गांव

वो धूप में खेलना, दौड़ना नंगे पांव।


थक कर चूर होने पर होता था एक ही ठांव

भाती थी बस फिर बरगद की शीतल छांव।


बरगद की छांव तले ही लगती थी चौपाल

बैठकर वहां पता चल जाता था सबका हाल।


वट की छांव तले सत्यवान ने पाया था नवजीवन ऐसा है विश्वास,

पूजती हैं सुहागिन इसलिए इसको र

खकर बड़मावस का उपवास।


बरगद की छांव तले दावत खाना भी है याद

अब होटल में बैठकर खाने में भी नहीं आता वो स्वाद।


शहर में रहते मुश्किल से मिलती है बरगद की छांव

देखता हूं जब कहीं बरगद,ठहर जाते हैं मेरे पांव।


Rate this content
Log in