यादें बचपन की
यादें बचपन की

1 min

363
वो कागज़ की कश्ती वो बारिश का मौसम
वो नानी का गाँव वो बचपन का अल्हड़पन
वो पेड़ो का झुंड वो कच्ची सड़के
वो लहराते खेत वो सावन का मौसम।
वो बचपन की यादें लिखते हुए कलम से
वो कलम और स्याही का हमसे हर पल का नाता
बचपन मे लिखते थे जो सबक इस कलम से
वो हम ना कभी भूले वो सबक है याद हमको आज भी ।
नही टूटा कभी हमारा नाता कागज़ कलम से
इससे है हमारा रोम रोम का नाता
इसीलिए लिखते है हम हाल-ए-दिल अब अपना
ये कागज़ कलम स्याही है दोस्त हमारी हर पल की।