STORYMIRROR

KHEM SINGH

Others

3  

KHEM SINGH

Others

वसंत

वसंत

1 min
234

हर कली महकने लगती है जब

भंवरे भी गुनगुनाते लगते हैं तब

सज संवर कर आए है कामदेव

झरने कल कल गीत गाते हैं जब


धरा हो जाती है नीली - नीली सी

सरसों के पोधों से पीली - पीली सी

ठंड की मार से काले पड़ जाते हैं

इस धरा के सब प्रकृति के पौधे

तभी आता है ऋतुराज दंड देने


उगते है पेड़ दबते ठंड के बोधे

यह तो निश्चित ही अनोखा मौसम है

वसंत ही है ऋतुओं का राजा

इस समय सब मौज मस्ती करते

आजा हमसे भी हाथ मिला जा।


Rate this content
Log in