वोटर वन्दना
वोटर वन्दना
1 min
438
जय वोटर भैया जय वोटर भैया।
तुम ही देव हमारे, पार लगा नैया।
तेरे एक वोट से मेरा पांच साल चल जाता।
पांच बरस में एक बार ही मैं मिलने आता।
बस चुनाव से पहले पहले, तेरे नाज़ उठाऊँ।
पांच बरस फिर शक्ल तुम्हारी न पहचान पाऊँ।
मेरे वादों में जितना दम और किसी में न होगा।
वादा मेरा इतना भारी मन भर तो वजन होगा।
जीत गया तो मैं तुम सबको चाँद पे ले के जाऊँ।
उसी चाँद पर तुम सबको मैं एक एक घर भी बनाऊँ।
दे दो अपना वोट मुझे अब जीत मुझे ही दिला दो।
संसद जैसे मंदिर का मुझको भी दरस करा दो।
जीत के मैं तुम सब से मिलने पाँच साल में आउँगा।
फिर से तुम सबको मैं अपने वादें याद दिलाऊँगा।
