STORYMIRROR

Vandana Bhatnagar

Others

1  

Vandana Bhatnagar

Others

वोट का अधिकार

वोट का अधिकार

1 min
151

पास जनता के, वोट के रूप में,

है बड़ा हथियार

करें बुद्धिमता से इस्तेमाल

अपने वोट का अधिकार

धर्म और ज़ात को कर दरकिनार

चुनें हम ऐसी मज़बूत सरकार

ना हो जिसमें व्याप्त भ्रष्टाचार

फलें उद्योग धंधे जिसमें,

कृषि में हों संभावनाएं अपार

बढ़े दिन दूनी रात चौगुनी गति से रोज़गार

सुरक्षित हों सीमायें देश की,

हो आतंकियों में ख़ौफ बेशुमार

बुनियादी ज़रुरतें पूरी होना,

हो नागरिकों का जन्मसिद्ध अधिकार

मिले व्यवसायिक शिक्षा भी सभी को

होगा तभी बेड़ा पार

हो उपलब्ध हर नागरिक को सस्ता उपचार

जले दीप आशा का मन में,

हों सबके सपने साकार

खरी उतरी इन सब मानक पर

तभी आयी दोबारा मोदी सरकार

बने अग्रणी देश मेरा ऐसी कुलांचे मारे

अर्थव्यवस्था इस बार


Rate this content
Log in