STORYMIRROR

Manjul Singh

Children Stories Tragedy Children

4  

Manjul Singh

Children Stories Tragedy Children

वो उतना ही पढ़ना जानती थी ?

वो उतना ही पढ़ना जानती थी ?

1 min
394

जितना अपना नाम लिख सके 

स्कूल उसको मजदूरो के काम 

करने की जगह लगती थी !


जहां वे माचिस की डिब्बियों 

की तरह बनाते थे कमरे,

तीलियों से उतनी ही बड़ी खिड़कियां

जितनी जहां से कोई 

जरुरत से ज्यादा साँस न ले सके !

पता नहीं क्यों ? 


एक खाली जगह और छोड़ी गयी थी !

जिसका कोई उद्देश्य नहीं,

इसलिए उसका उपयोग 

हम अंदर बहार जाने 

के लिए कर लेते है, 

वो माचिस की डिब्बियों के 

ऊपर और डिब्बिया नहीं बनाते 

क्योंकि उन्हें लगता था

कही वे सूरज तक न पहुँच जाये ?


इसी लिए नहीं बनाते उन डिब्बियो 

के सहारे सीढ़ियां,

लेकिन नज़र से बचने के लिए 

छोटा टीका ही काफी होता है ?


फिर भी,

दीवारों पर पोता जाता था 

काला आयत

जिस पर अलग-अलग बौने 

लकड़ी को काटने की जगह 


समय को काटने के लिए 

सफेदी पोतते थे 

और उतना ही पढ़ाते रहे 

जितना वो अपना नाम लिख सके ?


Rate this content
Log in