STORYMIRROR

SNEHA NALAWADE

Others

3  

SNEHA NALAWADE

Others

वक्त

वक्त

1 min
246

वक्त और लोग समय के साथ

कितना बदल जाते हैं

एक वक्त था जब माँ - पिता जी

को भगवान का स्थान दिया जाता था


एक आज का वक्त देखिए क्या

हालात हो गए

आज उन्ही माँ - पिता को बाहर का

दरवाज़ा

दिखा दिया जाता है आखिर क्यूँ ??


आज के जमाने में भले ही सब कुछ पैसे से

खरिदा जाता हो पर माँ - पिता का प्यार

आप पैसे से नहीं खरिद सकते

पर यह बात आज के बच्चों को समझ में ही

नहीं आता


जो देखो अपनी मन मानी करते रहता है

पर जिस वक्त आपके पास माँ और

पिताजी नहीं होंगे उस दिन आप सबसे

ग़रीब इंसान आप ही होंगे


माँ - पिता जी कोई जगह ले ऐसा

इंसान अभी तक पैदा नहीं हुआ

माँ - पिता के होते हुए सबसे

अमीर इंसान आप ही होते हैं...


Rate this content
Log in