STORYMIRROR

Sunita Katyal

Others

2  

Sunita Katyal

Others

वक़्त

वक़्त

1 min
105

कल रात बेटे ने फोन पर कहा

माँ आप तो कह रही थी

कुंडली में ये समय अच्छा है

देखिए ना कितना टेंशन हो रही

मैंने समझाया उसे कुछ यूं

"बच्चे इसे अच्छा वक़्त ही कहेंगे

अपनी छत के नीचे पत्नी के साथ

दाल नून रोटी काम करते खा

रहे हो !"


उनसे पूछो जिनके सिर पर छत नहीं,

रोटी के भी जिनको लाले है पड़े!

अब बस राम नाम जपो और

सहजता से वक़्त गुजारो!

वो हँसा और बोला माँ आप भी ना

समझ गया मैं, बस अब रहने भी दो..


Rate this content
Log in