STORYMIRROR

Hitendra Brahmbhatt

Others

4  

Hitendra Brahmbhatt

Others

विरोध चारों तरफ है...

विरोध चारों तरफ है...

1 min
258

कभी किसानों का तो कभी युवाओं का विरोध है

सरकार के गलत निर्णय का विरोध चारों तरफ है


जहां भी देखो वहां धरना प्रदर्शन और विरोध है

सड़कों पर देखो तो धुआँ ही धुआँ चारों तरफ है


हर मोड़ पर सरकार की नाकामियों का विरोध है

बेरोजगारों की तादाद आज देश में चारों तरफ है


सरकारी संपत्ति वो बेच रहे है उसी का विरोध है

आई है जब से यह सरकार बर्बादी चारों तरफ है


हर चीज़ को प्राइवेट हाथों में बेचने का विरोध है

अदानी–अंबानी की ही संपतियाँ चारों तरफ है


सरकार के हर फ़ैसले पर जनता का गतिरोध है

राष्ट्रवादी सरकार में खून के निशान चारों तरफ है


अग्नि नहीं ये है कांटों का पथ जिसका विरोध है

मेरा हिंदोस्ता क्यों जल रहा आज चारों तरफ है


सरकार का विरोध करनेवालों का अब विरोध है

उनकी नज़र में हितेंद्र जैसे देशद्रोही चारों तरफ है



Rate this content
Log in