STORYMIRROR

Bharat Bhushan Pathak

Others

3  

Bharat Bhushan Pathak

Others

विजयादशमी की शुभकामनाएं

विजयादशमी की शुभकामनाएं

1 min
326

हे स्टोरीमिरर के सुधीजन

विजयादशमी की शुभकामना

आपको दे रहा है मेरा मन

हे स्टोरीमिरर के संस्थापक।


मातृस्वरूपा हिंदी के आराधक

दे रहा है विजयादशमी की आज।

विजयादशमी की हार्दिक शुभकामना

यह तुच्छ कवि आप सबको आज।


हे स्टोरी मिरर के संपादनकर्ता

विजयादशमी की शुभकामना।

आपको भी दे रहा सहर्ष मेरा मन

हैं स्टोरी मिरर के जो कर्ता-धर्ता।


हे स्टोरी मिरर के मेरे मित्रवर।

विजयादशमी की शुभकामना

आपको दे रहा यह प्रियवर।


हैं स्टोरीमिरर के जो मुझको

अनुसरण करने वाले।

आप सबको भी

विजयादशमी की शुभकामनाएं।


Rate this content
Log in