STORYMIRROR

Deepak Meena

Children Stories Inspirational

4  

Deepak Meena

Children Stories Inspirational

वीर तुम ऐसे बनो

वीर तुम ऐसे बनो

1 min
247

ना लोभ हो ना मोह हो

ना कोई संताप हो

सूर्य सा तेज रहे 

अग्नि सा ताप हो

वीर तुम ऐसे बनो 

जैसे राणा प्रताप हो


शत्रु का तुम भय बनो

मृत्यु भी सहमी रहे

आंखों में हो स्वाभिमान 

हृदय में स्वराज हो 

वीर तुम ऐसे बनो 

जैसे शिवाजी महाराज हो 


लहू भले ही बह जाए

पर वो वीरता की निशानी हो

देशहित ऐसा करो कि

हर जुबा पे तेरी कहानी हो 

वीर तुम ऐसे बनो 

जैसे झांसी वाली रानी हो


मां की छाती से 

अमृत जो तुमने है पिया 

बनकर हलाहल विष वही

दुश्मन का काल कराल हो

वीर तुम ऐसे बनो

जैसे भारत मां की ढाल हो।


Rate this content
Log in