STORYMIRROR

Neerja Sharma

Others

3  

Neerja Sharma

Others

विडम्बना

विडम्बना

1 min
339

क्लास में एग्जाम

दूर बाहर ढोल की आवाज 

एग्जाम दे रहे बच्चे के पैरों से थाप हो रही थी 

एक प्यारी सी मुस्कान उसके चेहरे पर आ जा रही थी 

आगे पीछे वो गर्दन हिला रहा था 

मानों इशारों में कुछ समझा रहा था 


मैने पूछा, कुछ दिक्कत है?

बोला, नहीं मैम सब ठीक है।

मैने कहा, फिर पैपर करो।

उसने कहा, हो गया।

इतनी जल्दी?

आखिरी है!

तो फिर?

कल होली है!


सोच रही थी 

बेचारे बच्चे...

चलो इनके तो समाप्त

पर बेचारे 

बोर्ड परीक्षा वाले

होली से अगले दिन...


ऊफ क्यों होते है एग्जाम!

ये था दसवीं के बच्चे का स्वाल...

कोई न...

खेलेंगें तो जरूर

होली है, भई होली।


Rate this content
Log in